आखिर क्यों गर्म हो जाता है आपका लैपटॉप? जानें बचाने के तरीके
March 28, 2018
गैजेट, टेक्नोलॉजी
गर्मियों में लैपटॉप ज्यादा ओवर हीट होता है, जिस कारण यह खराब हो सकता है। कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप लैपटॉप को ओवर हीटिंग से बचा सकते हैं। बैटरी के पिनों या फैन में धूल जमने से लैपटॉप के गर्म होने का खतरा रहता है। इसलिए एक-दो महीने में इनकी सफाई होती रहनी चाहिए। बैटरी को साफ करने के लिए पहले उसे लैपटॉप से अलग लें। इसके बाद इसे कैन्नड एयर से ब्लो करें। ऐसा करने से इसके अंदर की धूल निकल आएगी। सीपीयू के फैन की सफाई के दौरान हवा का प्रेशर कम रखें।
गर्म होने से ऐसे बचाएं अपने लैपटॉप को
कभी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को पोंछने के लिए गीले कपड़े का प्रयोग न करें। यदि लैपटॉप का सीपीयू फैन काम नहीं कर रहा है, तो ध्यान रखें की उसको अधिक समय तक प्रयोग न करें। यदि आप ऐसा करते हैं, तो उसमें ओवर हीटिंग की समस्या आ सकती है।
आमतौर पर कई लैपटॉप यूजर कूलिंग किट का प्रयोग कर सकते हैं। यदि लैपटॉप पुराना हो गया है, तो ज्यादा देर तक प्रयोग करने पर उसमें कूलिंग की समस्या आ ही जाती है। ऐसे में अतिरिक्त कूलिंग किट बेहतर विकल्प है। लैपटॉप फैन को हमेशा अपने लैपटॉप की बनावट के हिसाब से ही खरीदें। यदि कूलिंग किट के बाद भी बैटरी गर्म हो रही है, तो बैटरी बदल दें। लैपटॉप में बार-बार चार्जर लगाने से भी ओवर हीटिंग की समस्या हो जाती है।
अधिकतर लैपटॉप कूलिंग के लिए नीचे से एयर लेते हैं। ऐसे में यदि आप लैपटॉप को किसी तकिए या कंबल पर रखते हैं, तो लैपटॉप में सही तरीके से एयर वेंटिलेशन नहीं हो पाता है। लैपटॉप को किसी फ्लैट सरफेस पर रखा जाए, तो उसके ओवर हीट होने की संभावना थोड़ी कम हो जाती है। कूलिंग किट के स्थान पर कूलिंग मैट पर लैपटॉप को रखकर काम करने से भी यह समस्या बहुत हद तक कम हो जाएगी। यदि आप कूलिंग मैट नहीं लेना चाहते हैं, तो लैपटॉप को किसी हार्ड सरफेस पर रखकर ही प्रयोग करें। यदि आप बेड पर लैपटॉप चलाते हैं, तो इसके नीचे कोई किताब या लकड़ी का चौकोर टुकड़ा रख लें, जिससे सीपीयू के फैन को पर्याप्त हवा मिलती रहेगी।
आखिर क्यों गर्म हो जाता है आपका लैपटॉप? जानें बचाने के तरीके 2018-03-28