ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो चुके हैं। टूर्नामेंट के दोनों ही मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है और उम्मीद की जा रही है मैच का आोयजन करना मुश्किल होगा।
बारिश को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से मैच के लिए रिजर्व डे रखने की अनुमति मांगी थी। आईसीसी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के महिला विश्व कप सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखने की मांग को ठुकरा दिया है।
गुरुवार को भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच महिला टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाना है। दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।
इन दोनों ही मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। अगर बारिश की वजह मैच को रद करना पड़ गया तो फिर मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम बिना खेले ही विश्व कप से बाहर हो जाएगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रोबर्ट्स ने एक रेडियो स्टेशन पर बुधवार को कहा, हमने इस बारे में सवाल किया थे और यह प्लेइंग कंडीशन के मुताबिक बिल्कुल भी नहीं है। हम इसका सम्मान करते हैं क्योंकि हमने पहले भी यही बात कही थी कि हम ऑस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट करा रहे हैं।
आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा, आईसीसी टी20 विश्व कप एक छोटा सा इवेंट है जहां रिजर्व डे का प्रावधान सिर्फ फाइनल मुकाबले के लिए रखा जाता है। अगर किसी और मुकाबले के लिए इसको रखा जाता है तो इससे टूर्नामेंट लंबा खिंच जाएगा।
अगर नॉक आउट मुकाबलों में रिजर्व डे नहीं रखा गया हो और मैच को बारिश या किसी और वजह से रद करना पड़े तो ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम आगे बढ़ती है।
इसका मतलब यह हुआ कि अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहने वाली दोनों टीमें टूर्नामेंट के फाइनल में बिना खेले ही पहुंच जाएगी। जबकि ग्रुप मैचों में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी।