आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन से पहले बड़ा बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मिनी-ऑक्शन से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नीलामी सूची में बड़ा बदलाव किया है। बीसीसीआई ने 1,005 नाम हटाकर 350 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी, लेकिन कुछ घंटों बाद ही बोर्ड ने संशोधित सूची जारी करते हुए नौ नए खिलाड़ियों को शामिल कर लिया। इसके साथ ही अब कुल खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर 359 हो गई है।

स्वास्तिक चिकारा सबसे बड़ा नाम
नई एंट्री में सबसे बड़ा नाम है स्वास्तिक चिकारा, जो 2025 में आरसीबी की खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। चिकारा को पहले लिस्ट में शामिल न करने पर कई सवाल उठे थे, क्योंकि वह पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश टी20 लीग में लगातार शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। अब उनकी वापसी ने फैंस और फ्रेंचाइज़ी दोनों का ध्यान खींचा है।

पांच और भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल
बीसीसीआई ने कुल छह भारतीय खिलाड़ियों को इस अपडेटेड लिस्ट में जोड़ा है। इनमें कर्नाटक के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल श्रीजित भी शामिल हैं, जो पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। इसके अलावा लिस्ट में जोड़े गए अन्य भारतीय नाम हैं-

त्रिपुरा के मणिशंकर मूरसिंह।
हैदराबाद के तेज गेंदबाज चामा मिलिंद।
उत्तराखंड के राहुल राज नमाला।
झारखंड के विराट सिंह।
कर्नाटक के केएल श्रीजित।
इनमें से मिलिंद और विराट सिंह पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं।

तीन विदेशी खिलाड़ियों की एंट्री
बीसीसीआई ने इस संशोधित सूची में तीन विदेशी खिलाड़ियों को भी जोड़ा है। इनमें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर क्रिस ग्रीन, दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज एथन बॉश और मलयेशिया के विकेटकीपर बल्लेबाज वीरांदीप सिंह शामिल हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि एथन बॉश, मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के भाई हैं। वहीं, वीरांदीप सिंह एकमात्र एसोसिएट नेशन के खिलाड़ी होंगे जो नीलामी में हिस्सा लेंगे।


निखिल चौधरी की राष्ट्रीयता में बदलाव
बीसीसीआई ने अपनी सूची में एक और बड़ा बदलाव किया है। भारतीय मूल के लेग स्पिनर निखिल चौधरी की राष्ट्रीयता को भारतीय से बदलकर ऑस्ट्रेलियाई कर दिया गया है। पहले उन्हें एक लोकल खिलाड़ी के रूप में दिखाया गया था। निखिल पिछले काफी समय से ऑस्ट्रेलिया में बसे हैं और वहीं लोकल क्रिकेट खेल रहे हैं।


मार्की सेट नहीं होगा
आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन में मार्की सेट नहीं होगा और नीलामी सीधे कैप्ड बल्लेबाजों की सूची से शुरू होने की संभावना है। क्विंटन डिकॉक का नाम भी शुरुआती लिस्ट में बाद में जोड़ा गया और रिपोर्ट्स के मुताबिक यह किसी फ्रेंचाइजी की विशेष रिक्वेस्ट पर किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com