अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) का जो विश्व कप आयोजन का खेल है वह जितना सीधा लग रहा है, वैसा है नहीं। कोरोना वायरस के फैलने से पहले के कार्यक्रम पर नजर डालें तो इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में और 2021 में अक्टूबर-नवंबर में भारत में टी-20 विश्व कप होना था। इसके बाद 2023 में मार्च-अप्रैल में भारत में वनडे विश्व कप होना था, लेकिन कोरोना ने सब गड़बड़ा दिया। आइसीसी ने इस साल होने वाले विश्व कप को स्थगित कर दिया है।

आइसीसी ने विकल्प खुले रखे : आइसीसी के एक सूत्र ने कहा कि क्रिकेट की वैश्विक संस्था को संदेह है कि अगले साल भारत में स्थितियां ऐसी नहीं होंगी कि वहां पर टी-20 विश्व कप का आयोजन किया जाए और यही कारण है कि हमने विकल्प खुले रखे हैं। यह चीज हम आधिकारिक तौर पर नहीं कह सकते, लेकिन हमारे पास जो रिपोर्ट आई हैं और बैठक में जो चर्चा हुई है उससे हम इसी निर्णय पर पहुंचे हैं। हालांकि, अभी इस पर लगातार चर्चा होती रहेगी। हमने अभी मेजबान तय करने के लिए कोई अंतिम तारीख नहीं रखी है।
हमने अभी यह तय नहीं किया है कि 2021 टी-20 विश्व कप कहां होगा और वर्ष 2022 का कहां होगा। पहले अगले साल टी-20 विश्व कप भारत में होना था। एक पहलू यह भी है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी यह चाह रहा है कि उसके यहां इस साल टी-20 विश्व कप नहीं हो रहा तो अगले साल भारत की जगह उसे मेजबानी मिल जाए और भारत में वर्ष 2022 में टी-20 विश्व कप हो। आइसीसी के लिए भी यह अच्छा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में आधे से ज्यादा काम हो गया है। अगर ऑस्ट्रेलिया में वर्ष 2022 में आयोजन होगा तो वह सब काम बेकार हो जाएगा।
2023 विश्व कप का समय इसीलिए बदला : आइसीसी के अधिकारी ने कहा कि पहले वनडे विश्व कप वर्ष 2023 में मार्च-अप्रैल में होना था, लेकिन अब वह भारत में ही उसी साल अक्टूबर-नवंबर में होगा। पहले यह कहा जा रहा था कि अगर 2022 का टी-20 विश्व कप भारत में होता है तो छह महीने के अंदर भारत में तीन बड़े टूर्नामेंट (टी–20 विश्व कप, आइपीएल और वनडे विश्व कप) हो जाएंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हमने इसीलिए वनडे विश्व कप का भी समय बदल दिया है। हमने तीनों टूर्नामेंट का समय तय दिया है जिससे अब बाकी देशों के क्रिकेट संघ अपना भविष्य दौरा कार्यक्रम तैयार कर सकेंगे क्योंकि कोरोना के बाद सभी क्रिकेट संघों पर अपने टूर्नामेंट को फिर से तय करने का दबाव है।
आइपीएल का रास्ता साफ- बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा कि आइसीसी को यह फैसला पहले ही ले लेना चाहिए था, लेकिन अब जाकर उन्होंने यह किया। हमने अपनी शीर्ष परिषद की बैठक में यह तय कर लिया था कि इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आइपीएल का आयोजन कराएं। आइसीसी के आधिकारिक फैसले के बाद अब हमें आइपीएल के आयोजन के लिए विंडो मिल गई है। अब हम आधिकारिक तौर पर आगे बढ़ सकते हैं। इसके लिए हमें केंद्र सरकार से भी स्वीकृति लेनी होगी।
टिकट की चिंता नहीं- आइसीसी ने साफ कर दिया कि अगर 2021 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होता है तो जिन प्रशंसकों ने 2020 टी-20 विश्व कप के टिकट खरीदें हैं वे मान्य रहेंगे, लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया में 2022 टी-20 विश्व कप होता है तो टिकट के पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal