लड़कियां अपने पैरों और हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए नेल पॉलिश का इस्तेमाल करती हैं। फैशन के कारण आजकल कई तरह के नेल कलर के साथ-साथ नेल आर्ट ट्रेंड में है। जिसका इस्तेमाल लड़कियां अपने नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए तरह-तरह के नेल पेंट्स और नेल आर्ट्स का इस्तेमाल करती रहती हैं। पर क्या आपको पता है कि सुंदरता बढ़ाने वाले नेल पेंट्स आपके लिए घातक हो सकते हैं।

नेल पॉलिश का बार-बार इस्तेमाल करने से नाखून ड्राई हो जाते हैं और पीले पड़ने लगते हैं। नेल पॉलिश में फॉर्मोल्डिहाइड, डिब्यूटिल फथलेट और टाल्यूईन जैसे एजेंट पाए जाते हैं। जो तरह-तरह के गंभीर समस्याओं के कारण हैं।

दरअसल, नेल पॉलिश में पाए जाने वाला टाल्यूईन सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक है। यह आपके नर्वस सिस्टम और मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है। टाल्यूईन के कारण सिरदर्द, कमजोरी, बेहोशी, चक्कर आना और मतली जैसी समस्याएं शुरू हो सकती हैं। साथ ही टाल्यूईन के कारण किडनी, लिवर और प्रजनन विकार को प्रभावित कर सकता है।

फॉर्मेल्डिहाइड एक रंगहीन गैसे है, जिससे नेल पॉलिश लंबे समय तक टिका रहता है। अगर आपको किसी भी तरह की एलर्जी है तो आप इसका इस्तेमाल करने से बचें। इसका इस्तेमाल करने से दिल संबंधित बीमारियां, कैंसर और अन्य बीमारियों के शिकार हो सकती हैं।
दुष्प्रभाव से बचें
नेल पॉलिश लगाने के बीच समय लें। मतलब जल्दी-जल्दी नेल पॉलिश से बचें और कोशिश करें कि किसी पार्टी के मौके पर ही इसे लगाएं और हटा दें। इसके अलावा नाखूनों के गंदे और पीले होने पर सफाई करें ना कि नेल पॉलिश लगाएं।