आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में राजामहेंद्रवरम के एक निजी कॉलेज में 163 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. पूर्वी गोदावरी जिले में संक्रमितों की संख्या 1.25 लाख के पार हो गई.
यह राज्य का एकलौता ऐसा जिला है, जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण का तेजी से प्रसार हुआ. छात्र अपने परिवार में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था और इसके बाद कॉलेज में उसके संपर्क में आने वाले विद्यार्थी संक्रमित हो गए. सभी इंटरमीडिएट के छात्र हैं और इन्हें कॉलेज में ही पृथक-वास में रखा गया है.
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 412 नए मामले सामने आने के बाद इस महामारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3.03 लाख हो गई.
कोविड-19 से 3 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,674 पर पहुंच गई. राज्य में अभी 3,151 मरीज उपचाराधीन हैं. अब तक 2.99 लाख लोग ठीक हो चुके हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
