आंध्र प्रदेश सरकार ने करीब 10 लाख किसानों को दी 12 करोड़ रुपये की सहायता की, कहा- हम किसान तरफ़दार राज्य

आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य के तकरीबन 10 लाख किसानों को 12 करोड़ रुपये से ज्यादा  की मदद की है। राज्य सरकार ने मंगलवार को 2019 सत्र से संबंधित बीमा के तहत 9.48 लाख किसानों को 1,252 करोड़ रुपये की राशि दी है। डॉ. वाइएसआर मुफ्त फसल बीमा योजना के तहत इन किसीनों को यह राशि दी गई है। इस योजना में पंजीकृत इन 9.48 लाख लाभार्थियों की सूची को रायतू भरोसा केंद्रों में लगाया जाएगा।

राज्य सरकार ने 2018-19 रबी के लिए 122.61 करोड़ रुपये के फसल बीमा प्रीमियम को मंजूरी दी थी, जिसे पिछली तेलुगु देशम पार्टी की सरकार ने लंबित रखा था। उस सीजन की फसल बीमा का भुगतान इस साल जून में किया गया था।

इसके अलावा 5.94 लाख किसानों को कुल 596.26 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया गया। वहीं, खरीफ 2019 के लिए, राज्य सरकार ने किसान का 468 करोड़ रुपये का हिस्सा और अपन 503 करोड़ रुपये का हिस्सा बीमा कंपनियों को दिया था।

इस अवसर पर बोलते हुए, मुख्यमंत्री वाइएस जगनमोहन रेड्डी ने कहा, ‘हम हमेशा एक किसान समर्थक राज्य रहे हैं। हमने जो योजनाएं लागू की हैं, उनसे हमने पिछले 18 महीनों से किसानों को लाभान्वित किया है और इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण दिया है कि सरकार अपने किसानों की देखभाल कैसे कर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने जनवरी और फरवरी में फसल कटाई पूरी होने के तुरंत बाद मार्च और अप्रैल के महीने में 2020 खरीफ फसल बीमा के तहत किसानों को भुगतान करने का भी फैसला किया है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com