प्रियंका वाड्रा ने चुनाव में मिली हार की जमीनी स्तर पर समीक्षा शुरू कर दी है। इसे आत्म मंथन नाम दिया गया है। इसके तहत सात जून तक पूर्वी जोन से जुड़े कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को चुनाव आयोग की ओर से जारी होने वाले फार्म 20 महासचिव कार्यालय भेज देना था। इस फार्म 20 में सभी बूथों पर मतों की स्थिति और उम्मीदवारों को मिले मतों का ब्योरा दर्ज होता है। इसी आधार पर बूथवार समीक्षा होगी। मुकम्मल आकलन के बाद संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की रणनीति बनाई जाएगी।कांग्रेस संगठन की यह सारी तैयारी उप्र के विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर किया जा रहा है। इस चुनाव में भाजपा के समक्ष खुद को कांग्रेस मजबूत प्रतिद्वंदी के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश करेगी।