अहमदाबाद के सरदार पटेल रिंग रोड पर भाडज के पास एक ट्रक और गाडी की भिड़ंत हो गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक मंत्री का रिश्तेदार है तो दूसरा कांग्रेस के विधायक का भतीजा है. दरअसल एक्सिडेंट के बाद गाड़ी में आग लग गई थी जिसमें झुलस कर मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल हुए लोगों को अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मरने वाले में एक कांग्रेस के विधायक भगवान बारड का भतीजा है तो दूसरा मंत्री कौशिक पटेल का रिश्तेदार है. दरअसल ये पांचों दोस्त रात को 2:30 बजे खाली सड़क पर तेजी से अपनी फोक्सवेगन गाड़ी दौड़ा रहे थे, उसी वक्त अचनाक रिंग रोड पर ट्रक सामने से आ गया और दोनों की जबरदस्त टक्कर हुई और गाड़ी में आग लग गई.
मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के लोगों ने दो लोगों को तो बचा लिया लेकिन तीन की मौत हो गई. मरने वालों में कांग्रेस विधायक भगवान बारड के भतीजे राहुल बारड के अलावा रोयल पटवा और धैर्य पटेल शामिल हैं. धैर्य पटेल मंत्री कौशिक पटेल के रिश्तेदार थे. जबकि जिन दो लड़कों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है उसमें पार्थ पीपावत और मोहन सिंह हैं. दोनों लड़के फिलहाल अहमदाबाद के सिम्स अस्पतला में भर्ती हैं. हालांकि एक्सिडेंट के बाद कार में आग कैसे लगी इसे लेकर पुलिस और फॉरेंसिक विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal