प्रधानमंत्री ने कहा कि असम में शांति बनाए रखने के लिए, स्थिरता बनाए रखने के लिए बीजेपी सरकार की, एनडीए सरकार की निरंतर जरूरत है. ये समय असम के भविष्य के लिए बहुत अहम है.
ये समय आत्मविश्वास का है, आत्मनिर्भरता का है. आपको याद रखना है कि ये वही कांग्रेस है, जिसने मूल निवासियों को जमीन का अधिकार देने के लिए कभी भी गंभीर कदम नहीं उठाए. यहां के मूल निवासियों को जमीन के पट्टे देने का काम सीएम सर्बानंद के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने ही शुरू किया.
पीएम मोदी ने कहा कि यहां 5 साल पहले ब्रह्मपुत्र पर पुलों की स्थिति क्या थी, ये आप भलीभांति जानते हैं. नए ब्रिज तो छोड़िए जो सालों पहले अटल जी की सरकार ने शुरू किए थे, उन्हें भी कांग्रेस सरकारों ने लटका दिया था.
हमने इन प्रोजेक्ट्स को तेज़ी से पूरा किया. एक चायवाला, आपके दर्द को नहीं समझेगा तो कौन समझेगा. मैं विश्वास दिलाता हूं कि टी गार्डन्स में काम करने वाले श्रमिक साथियों का जीवन स्तर सुधारने के लिए एनडीए सरकार का अभियान और तेज किया जाएगा.