भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो चुका है। पांच-पांच प्लेयर घायल होने के बाद भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ही उसकी सारी कोशिशें नाकाम कर दीं। ये मैच इतना बेहतरीन था कि कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ऑन-एयर ही रो पड़े। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कोई स्लेजिंग काम नहीं आई।

विपक्षी टीम ने कई बार भारत को उकसाने की कोशिश की। भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 319 रन था। नाथन लायन समेत ऑस्ट्रेलिया के सारे गेंदबाज इस कोशिश में थे कि रवि अश्विन (R.Ashwin) और हनुमा विहारी में से किसी एक को पवेलियन भेजने की कोशिश कर रहे थे। मगर दोनों ने क्रीज पर ऐसा खूंटा गाड़ रखा था कि ऑस्ट्रेलियाई परेशान हो गए। फिर कंगारुओं ने अपना वही पुराना गेम शुरू किया। स्लेजिंग का। विकेटों के पीछे से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने अश्विन का ध्यान भंग करने की कोशिश की। मगर अश्विन ने ऐसा जवाब दिया कि वो कुछ बोल ही नहीं पाए।
दरअसल विकेटों के पीछे से पेन ने अश्विन से कहा कि ‘अब गाबा टेस्ट के लिए और इंतजार नहीं होता।’ अगला टेस्ट ब्रिस्बन के गाबा में ही होना है। इसपर अश्विन ने कहा कि ‘तुम्हें भारत में देखने का इंतजार रहेगा। वह तुम्हारी आखिरी सीरीज होगी।’ इसके बाद पेन कुछ पल के लिए सकपका गए। इसके बाद उन्होंने अश्विन के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया।
इस घटना के बाद अश्विन की पत्नी प्रीति अश्विन ने ट्वीट कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर तंज कसा। उन्होंने लिखा कि, ‘वाओ, कूल रहो अश्विन।’ उन्होंने इसके बाद लिखा कि, “बस यह कल्पना करो कि आध्या सुबह 3 बजे नॉनस्टॉप रो रही है, और इसे अनदेखा करो।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal