बिहार विधान परिषद के सभापति पद पर अवधेश नारायण सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। विधान परिषद के कार्यकारी सभापति रहे सिंह ने सभापति चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी के प्रति आभार व्यक्त किया।
यह पद परिषद के तत्कालीन सभापति देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित होने के बाद त्यागपत्र देने के कारण रिक्त था। सिंह ने सोमवार को इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। राबड़ी देवी ने सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिन्हें पार्टी लाइन से हटकर सदन के सदस्यों का समर्थन प्राप्त था।
इस बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता रामबचन राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और कई अन्य लोगों के साथ उच्च सदन के उपसभापति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal