पिछले कुछ महीनो में दुनिया भर में कई तरह की प्राकृतिक आपदाएं ने भयंकर कहर मचाया है भले वो इंडोनेशिया का दोहरा भूकंप हो या अमेरिका का भयंकर तूफ़ान. अब लगता है कि प्रकृति का कहर अमेरिकी राज्य अलास्का के पीछे पड़ गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस राज्य में कुछ दिनों पहले ही (बीते शुक्रवार) ही एक भयंकर तूफ़ान आया था और अब इसके बाद से अभी तक यहाँ पर सैकड़ों अन्य झटके महसूस किये जा सके है.
इन झटकों के महसूस किये जाने के बाद से ही इन इलाकों के सभी लोग अपने घरों से निकल कर सड़कों पर आ गए थे और कई लोगों ने भूकंप के दर से दो दिनों से सड़कों पर ही राते बिता रहे है. हालाँकि इन झटकों में अभी तक किसी के मारे जाने की खबर सामने नहीं आई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal