नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा को ज्यादा बोलने की सजा मिली है। पार्टी ने अपनी विधायक अलका लाम्बा को पार्टी प्रवक्ता पद से फिलहाल हटा दिया है। दो दिन पहले लाम्बा ने पार्टी लाइन से हटते बयान दिया था कि प्रीमियम बस सर्विस स्कीम की निष्पक्ष जांच के लिए ट्रांसपोर्ट मंत्री गोपाल राय को सीएम अरविंद केजरीवाल ने जांच में सहयोग देने को कहा है।
उन्होंने ये बयान एंटी करप्शन ब्रांच के कार्यालय के बाहर दिया था, जहां वो गोपाल राय को समर्थन देने पहुंची थीं। इसी दौरान आम आदमी पार्टी ने कहा था कि गोपाल राय स्वास्थ्य कारणों के चलते पद से हट रहे हैं, मगर लांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री कथित घोटाले की निष्पक्ष जांच चाहते थे और उन्होंने राय को सहयोग देने को कहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal