अर्शी ने नहीं लौटाए 40 हजार, मंदिर के पुजारी ने पुलिस में की शिकायत

अर्शी ने नहीं लौटाए 40 हजार, मंदिर के पुजारी ने पुलिस में की शिकायत

अवाम की चहेती अर्शी खान को लेकर अब एक और नई कंट्रोवर्सी सामने आई है. खबर है कि उन्होंने एक पंडित पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. लेकिन पंडित के तरफ से बयां की गई स्टोरी कुछ और ही कहती है.अर्शी ने नहीं लौटाए 40 हजार, मंदिर के पुजारी ने पुलिस में की शिकायत

चर्चा है कि अर्शी खान के खिलाफ मुंबई के समता नगर पुलिस थाने में कांदिवली के साई धाम मंदिर के पुजारी रमेश जोशी ने शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि अर्शी खान जिन दिनों पैसों की तंगी से जूझ रही थीं तब 40 हजार रुपये देकर मदद की थी. एक्ट्रेस ने अब तक पैसे वापस नहीं किए.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, पैसे उधार लेने का मामला साल 2015 का है. रमेश जोशी के मुताबिक अर्शी के पास काम नहीं था और वो पैसों की तंगी से जूझ रही थीं. वह अक्सर कांदिवली के साई धाम मंदिर आया करती थीं. 

5 दिसंबर 2015 को अर्शी अपने एक फ्रेंड के साथ मंदिर पहुंचीं और जोशी से कहा, उनका मोबाइल और पर्स चोरी हो गया है. 

मुसीबत का हवाला देकर पंडित से 40 हजार मांगे और कहा, पैसे मिलते ही लौटा देंगी. लेकिन अब तक उन्होंने रुपये नहीं लौटाए हैं. जोशी के मुताबिक़ रुपये लेने के बाद अर्शी ने मंदिर आना बंद कर दिया. उसने फोन भी उठाना बंद कर दिया. इसके बाद जोशी को शिकायत करनी पड़ी. पुलिस ने शिकायत होने की बात कन्फर्म किया है. 

उधर, इस मामले में अर्शी खान के पब्लिसिस्ट ने जोशी के आरोपों को झूठा करार दिया है और इसे जबरन पैसे वसूलने की साजिश बताया. पब्लिसिस्ट ने कहा, अर्शी का नाम खराब करने की कोशिश हो रही है. जल्द ही पंडित के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com