बिग बॉस-11 से सुर्खियों में आईं कंटेस्टेंट अर्शी खान इन दिनों किसी खास शख्स के साथ बिजी हैं। हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी रहने वाली अर्शी खान इन दिनों एक टीवी एक्टर के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं। आइए आपको बताते हैं कौन है वह शख्स।खबर है कि फिलहाल अर्शी खान टीवी एक्टर शार्दुल पंडित के साथ अपनी दोस्ती बढ़ाने में बिजी हैं। आपको बता दें कि दोनों की मुलाकात एकता कपूर के ‘बॉक्स क्रिकेट लीग’ के दौरान हुई थी। अर्शी खान ‘कोलकाता बाबूमोशाय’ की तरफ से खेल रही थीं और शार्दुल पंडित वहां कमेंट्री कर रहे थे। ऐसे में दोनों की दोस्ती हुई और अब वह बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं।
इस बारे में जब अर्शी खान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शार्दुल को करीब से जानना वाकई एक अच्छा अनुभव रहा है। उनकी दोस्ती की खास बात यह है कि वह और अर्शी सिर्फ एक कॉल भर की दूरी पर रहते हैं। अर्शी ने कहा- ‘आज के दौर में जब हम सब की जिंदगी तनाव भरी है और अपनी जिंदगी से जूझ रहे हैं, लेकिन शार्दुल पंडित की जब भी उन्हें जरूरत होती है वह कॉल पर उपलब्ध रहते हैं।’
अर्शी खान ने बताया कि हाल ही वह दोनों डिनर पर गए थे और खूब मस्ती की थी। वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नई हैं और जब भी उन्हें कुछ टिप्स और राय चाहिए होती है वह शार्दुल से मदद लेती हैं।
गौरतलब है कि ‘बिग बॉस’ के घर में अर्शी खान ने विकास गुप्ता के साथ बेहतरीन दोस्ती निभाई थी और शिल्पा शिंदे के साथ उनकी दोस्ती और दुश्मनी दोनों काफी मशहूर रही थी। बिग बॉस-11 में जब तक अर्शी खान रही थीं उन्होंने जमकर ड्रामेबाजी और हंगामा किया था।