अर्थव्यवस्था की सुस्ती पर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. चिदंबरम ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, ‘आर्थिक मंदी पर लेखकों का निष्कर्ष निराशाजनक है. यह एक सामान्य मंदी नहीं है, यह भारत की महान मंदी है. अर्थव्यवस्था आईसीयू में जा रही है.’

पी. चिदंबरम शुरू से अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार को घेरते रहे हैं. कांग्रेस ने अभी हाल में इस मुद्दे पर देशव्यापी आंदोलन चलाया था और मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. देश बचाओ आंदोलन में कांग्रेस के सभी नेता सड़कों पर उतरे और महंगाई व सुस्त अर्थव्यवस्था के लिए मौजूदा सरकार को घेरा.
देश की अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर मोदी सरकार में मुख्य आर्थिक सलाहकार रह चुके अरविंद सुब्रमण्यन ने भी कुछ ऐसी ही टिप्पणी की थी.
उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था आईसीयू की तरफ बढ़ रही है. अगर नहीं संभाला गया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक्सपोर्ट, इंपोर्ट और सरकार के राजस्व आंकड़े भी बताते हैं कि अर्थव्यवस्था की स्थिति गंभीर है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal