आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। वही, ‘विक्की और विद्या का वो वाला’ वीडियो भी दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है। आइए जानते हैं कि मंगलवार को किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया है।
इन दिनों दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में फिल्मों की कमी नहीं है। अलग-अलग जॉनर की फिल्में लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है, लेकिन अभी तक किसी हालिया रिलीज नई फिल्म की परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। वही, ‘विक्की और विद्या का वो वाला’ वीडियो भी दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है। आइए जानते हैं कि मंगलवार को किस फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया है।
जिगरा
आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ उनकी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन से ही खराब प्रदर्शन किया है। ओपनिंग डे से ही संघर्ष कर रही इस फिल्म को रिलीज हुए आज 19 दिन हो गए हैं और बहुत ही मुश्किलों के बाद यह 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाई है। 19वें दिन फिल्म ने 23 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म ने अब तक 31.47 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो
राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ सिनेमाघरों में लगी हुई है। इस मूवी में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फ्रेश जोड़ी देखने को मिली है। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म की हालत खस्ता है। फिल्म ‘विक्की विद्या’ बॉक्स ऑफिस पर जादुई आंकड़े तो नहीं जुटा पा रही, लेकिन फिलहाल इसने अपने बजट से अधिक कमाई तो कर ही ली है। मंगलवार को फिल्म ने 32 लाख रुपये का कारोबार किया है, इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 40.98 करोड़ रुपये हो गया है।
बंदा सिंह चौधरी
अरबाज खान की फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा प्रदर्शन कर रही है। अरशद वारसी की फिल्म ने फैंस की उम्मीद के मुताबिक काम नहीं किया है। या यूं कहें कि यह फिल्म अरशद वारसी के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो गई है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘बंदा सिंह चौधरी’ ने पांचवें दिन सात लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म ने अब तक कुल 98 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
