अयोध्या:  आज दक्षिण भारतीय संतों की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे सीएम योगी

रामनगरी अयोध्या आठ अक्तूबर को एक बार फिर ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी। आज यहां केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वित्त मंत्री टेढ़ी बाजार चौराहे स्थित बृहस्पति कुंड का भव्य लोकार्पण करेंगी।

बृहस्पति कुंड अब दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं की आस्था का नया केंद्र बनने जा रहा है। यहां दक्षिण भारत के तीन महान संगीतज्ञों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। ये प्रतिमाएं दक्षिण भारत की सांस्कृतिक विरासत को समर्पित हैं। उत्तर-दक्षिण भारत के सांस्कृतिक सेतु का प्रतीक मानी जा रही हैं।

राम मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे दोनों नेता

इसके साथ ही टेढ़ी बाजार चौराहे का नाम बदलकर निषादराज चौराहा कर दिया गया है। यहां निषादराज की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। इसका अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे।

राम मंदिर परिसर के यात्री सुविधा केंद्र में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इसमें अयोध्या की परंपरा, भक्ति और दक्षिण भारतीय संस्कृति का सुंदर संगम देखने को मिलेगा। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

सुंदरीकरण का काम पूरा…

कमिश्नर राजेश कुमार ने बताया कि बृहस्पति कुंड पर सुंदरीकरण का काम पूरा हो चुका है। आठ अक्तूबर को प्रतिमाओं का उद्घाटन वित्त मंत्री करेंगी। आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को पुख्ता किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com