अमेरिकी रिसर्च में दावा: 22 साल में दूसरी बड़ी आबादी बन जाएगा मुस्लिम समुदाय

अमेरिकी रिसर्च में दावा: 22 साल में दूसरी बड़ी आबादी बन जाएगा मुस्लिम समुदाय

अमेरिका ने अपनी जनगणना में दावा किया है कि वहां मुस्लिम समुदाय आने वाले सालों में दूसरी बड़ी आबादी बन जाएगा। प्यू रिसर्च सेंटर की ओर से किए रिसर्च में ये खुलासा हुआ है कि मुस्लिम समुदाय 2040 तक वहां मौजूद यहूदी समुदाय को भी पीछे छोड़ देगा।अमेरिकी रिसर्च में दावा: 22 साल में दूसरी बड़ी आबादी बन जाएगा मुस्लिम समुदायरिसर्च सेंटर ने अमेरिका की साल 2007, 2011 और 2017 में की गई जनगणना से ये आकंड़े निकाले हैं। इस रिसर्च की माने तो फिलहाल 2017 में मुस्लिम समुदाय की आबादी 3.51 मिलियन है, लेकिन 2050 तक ये 8.1 मिलियन हो जाएगी।

प्यू के मुताबिक अमेरिका में मुस्लिम आबादी के पीछे दो बड़े कारण बताए गए हैं- पहला दूसरे देशों में अमेरिका में पलायन और दूसरा प्रजनन दर का ज्यादा होना।

प्यू के रिसर्चर ने कहा कि अमेरिका में पिछले दशक में पलायन जरूरत से ज्याद बढ़ गया है और जिन देशों से लोग वहां आते हैं उनमें सबसे ऊपर पाकिस्तान और ईरान शामिल हैं। हालांकि, भारत का भी इस लिस्ट में रखा गया है। हालांकि, अमेरिका में ईसाई समुदाय जनसंख्या के मामले में अभी भी टॉप पर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com