हुवावे को बड़ी राहत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है. ट्रंप ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे को अमेरिकी कंपनियों के साथ व्यापार करने और मोबाइल पार्ट्स खरीदने की अनुमति दे दी है. हुवावे के अलावा ट्रंप ने कई अन्य चाइनीज कंपनियों को अमेरिकी टेक कंपनियों के साथ व्यापार करने के लिए हरी झंडी दी है. बता दें कि शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि वे हुवावे समेत तमाम चीनी कंपनियों को अमेरिका में व्यापार करने की अनुमति देंगे. जो कंपनी ने के लिए बड़ी राहत की बात है.
इस मामले मे अपना बयान जापान के ओसाका में चल रहे 20 शिखर सम्मेलन में ट्रंप ने देते हुए कहा कि, ‘अमेरिकी कंपनियां अपने उपकरणों को हुवावे को बेच सकती हैं, हालांकि सिर्फ उपकरणों का कारोबार होगा जिनके साथ कोई राष्ट्रीय सुरक्षा की समस्या नहीं है. ट्रंप ने आगे कहा कि सरकार के अधिकारी जल्द ही हुवावे के साथ एक बैठक करेंगे पिछले सप्ताह ही अमेरिका ने भारत को भी चेतावनी दी थी और कहा था कि यदि कोई भारतीय कंपनी अमेरिकी कंपनियों द्वारा बने पार्ट्स या किसी प्रकार का प्रोडक्ट्स हुवावे को सप्लाई करती है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जा सकती है.
अमेरिकी सरकार ने इसके लिए बकायदा भारत सरकार को चिट्ठी भी भेजी है. हाल ही में अमेरिकी सरकार ने हुवावे को ब्लैकलिस्ट में डाल दिया था जिसके बाद हुवावे अमेरिकी कंपनियों के साथ व्यापार नहीं कर सकती थी. साथ ही पूरी दुनिया में बैन करने की मांग की थी. अमेरिका द्वारा ब्लैक किए जाने के बाद क्वॉलकॉम, इंटेल और गूगल जैसी कंपनियों ने हुवावे को सपोर्ट नहीं देने का एलान किया था. यहां तक कहा गया था कि हुवावे के फोन में गूगल के एप्स नहीं चलेंगे.