अमेरिका के पूर्वी तट में तूफान ‘फ्लोरेंस’ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है. बाढ़ में वैन के डूबने से उसमें सवार दो मानसिक बीमारियों से जूझ रहे मरीजों की भी मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हॉरी काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने पुष्टि करते हुए कहा कि वैन के बाढ़ के पानी में डूबने से मंगलवार को दो मरीजों की मौत हो गई.
प्रयासों के बावजूद बढ़ रहा है पानी
शेरिफ कार्यालय ने जारी बयान में कहा,”लगातार किए जा रहे प्रयासों के बावजूद बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ा और डिप्टीज वैन के दरवाजे नहीं खोल पाए.” अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को उत्तरी कैरोलिना के तूफान प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.
विस्थापित लोगों को घर ना लौटने की सलाह
वहीं राज्य के गवर्नर रॉय कूपर ने कहा कि विस्थापित लोग अपने घर न लौटे क्योंकि बाढ़ अभी थमी नहीं है और कुछ स्थानों में स्थिति अभी और खराब होगी. कूपर ने कहा, “मैं जानता हूं कि कई लोगों के लिए यह भयावह सपने जैसा होगा, जो फिलहाल खत्म नहीं होगा.