मशहूर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे हैं और ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर लगातार फैंस को एक्टर की तबीयत के बारे में अपडेट करती रहती हैं. वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे ऋषि कपूर से मिलने और उनकी सेहत की जानकारी लेने न्यूयॉर्क जाते रहे हैं. इसी कड़ी में अब अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ऋषि कपूर से मिलने पहुंचीं है.

नव्या ने ऋषि कपूर और नीतू कपूर के साथ खाना खाते हुए एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है और फोटो में कई दूसरे लोग भी नजर आ रहे हैं. साथ ही सभी लोग खाने को एन्जॉय करते हुए इसमें नजर आ रहे हैं. इस फोटो में ऋषि कपूर ग्रे स्वेटशर्ट में नजर आ रहे हैं, जबकि नीतू कपूर ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. नव्या ब्लू ड्रेस में काफी स्टनिंग लुक में दिखाई दे रही हैं. बीते दिनों नव्या के पिता निखिल नंदा भी ऋषि कपूर से उनकी सेहत का हाल पूछने उनसे मिलने के लिए गए थे. नीतू कपूर ने निखिल नंदा और ऋषि कपूर की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थी.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
