अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पांपियो के भारत आने से पहले अमेरिका ने भारत को रूसी एस-400 प्रणाली नहीं खरीदने का आग्रह किया है। उसका कहना है कि अगर भारत ऐसा करेगा तो सीएएटीएसए प्रतिबंध लग सकते हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अफसर ने एक सम्मेलन के दौरान कहा कि एस-400 के संबंध में अमेरिका अब भारत समेत अपने सभी सहयोगी देशों से अपील करता है कि वह रूस से कोई लेन-देन न करें। अन्यथा उस देश पर सीएएटीएसए (अमेरिकी सलाह न मानने पर) प्रतिबंध लग सकता है।

अमेरिका पहले ही रूसी प्रणाली की खरीद को लेकर नाटो के सहयोगी तुर्की से तनातनी दिखा रहा है।भारत ने रूस से पांच एस-400 प्रणालियां खरीदने के लिए 5.43 अरब डॉलर का सौदा पिछले साल ही 5 अक्टूबर को नई दिल्ली में कर लिया था। अमेरिकी प्रतिबंध की धमकी के बावजूद भारत ने यह सौदा रूस से किया था। अमेरिका ने एस-400 की खरीद पर इस महीने की शुरुआत में भी अप्रत्यक्ष रूप से भारत को चेतावनी दी थी। तब कहा था कि रूसी रक्षा सौदे के चलते भारत-अमेरिका शस्त्र सौदे में भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal