विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने अमेरिका द्वारा चीन पर 250 अरब डॉलर के चीनी सामान पर कर लगाये जाने के मामले में सोमवार को जांच का फैसला किया. दोनों देश फिर से कारोबारी बातचीत शुरू करने की तैयारी में हैं. मामले पर नजर रख रहे जिनेवा के एक व्यापार अधिकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा करीब तीन अरब डॉलर के चीनी सामान पर कर लगाये जाने के फैसले की समीक्षा के लिये डब्ल्यूटीओ की विवाद निपटारा संस्था (डीएसबी) विशेषज्ञ पैनल गठित करने पर सहमत हो गयी है.

मामले की सुनवाई को लेकर चीन ने दूसरी बार अपील की थी, जिसके बाद डीएसबी इस संबंध में जांच करने के लिये सोमवार को सहमत हो गयी. चीन के प्रतिनिधि ने सोमवार को सभा को बताया कि पिछले साल लगाये गये कर डब्ल्यूटीओ के समझौतों के तहत अमेरिकी प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन हैं और यह बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली के लिये चुनौती खड़ा करते हैं.
बहरहाल अमेरिकी प्रतिनिधि ने चीन के अनुरोध की आलोचना करते हुए कहा कि चीन का रवैया भेदभावपूर्ण रहा है, उसने अमेरिकी निर्यातों पर 100 अरब डॉलर से अधिक का कर लगाया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal