अमेरिका की संघीय एजेंसी ने एलान किया है कि एच-1बी वीजा के लिए उसे वित्तीय वर्ष 2024 में पर्याप्त आवेदन मिल चुके है। अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवाएं (यूएससीआइएस) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसे कांग्रेस (संसद) द्वारा अनुमोदित 65 हजार नियमित एच-1बी वीजा के लिए आवेदन मिल चुके हैं।
वित्तीय वर्ष 2024 के लिए मांगे गए थे आवेदन, भारतीय पेशेवरों को लाभ
इसमें भारतीय पेशवरों की भी बड़ी संख्या है। एच-1बी कार्य वीजा एक गैर-आप्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कुशल श्रमिकों को एक निश्चित अवधि के लिए नियुक्त करने की अनुमति देती है। इसमें भारत जैसे देशों के कुशल पेशेवरों की काफी मांग रहती है। यूएससीआइएस ने कहा कि उसे वित्तीय वर्ष 2024 के लिए 65 हजार नियमित आवेदन के साथ ही अमेरिकी विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त आवेदनकर्ताओं को छूट वाले 20 हजार आवेदन भी प्राप्त हो चुके हैं।
आवेदनकर्ताओं में ऐसे मौजूदा एच-1बी कर्मी भी शामिल हैं जिन्हें पहले सीमा पार कर जाने के कारण नहीं शामिल किया गया था और उन्हें वित्तीय वर्ष 2024 एच-1बी सीमा से छूट दी गई थी। अमेरिका में वित्तीय वर्ष एक अक्टूबर से 30 सितंबर तक होता है। यूएससीआइएस ने कहा कि हम अगले कुछ दिनों में उन पंजीकरणकर्ताओं को नोटिस भेजेंगे जिन्हें चयनित नहीं किया गया है। हालांकि, सतर्कता के लिए हम अभी आवेदन स्वीकार कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal