दुनिया में अक्सर ऐसी घटना घटती रहती है, जिसके बारे में किसी ने कल्पना तक नहीं की होती है. कई बार चीजें दिल को सुकून दे जाती है, तो कई बार हैरानी भी होती है. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. यहां अत्यंत दुर्लभ सफेद कंगारू का जन्म हुआ है. इसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए. वहीं, सोशल मीडिया पर सफेद कंगारू को काफी पंसद किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, इस सफेद कंगारू का जन्म न्यूयॉर्क के एक चिड़ियाघर में हुआ है. बताया जा रहा है कि कंगारू का रंग और बाल दोनों सफेद हैं. एनिमल एडवेंचर पार्क ने इसकी घोषणा की है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस पार्क में एक कंगारू ने सफेद कंगारू को जन्म दिया है, जो कि शायद पहली बार ऐसा हुआ है. कहा जा रहा है कि जिस कंगारू ने सफेद कंगारू को जन्म दिया है, वह पूरी तरह से लाल है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब कंगारू को मां की थैली से से अलग किया गया. पहले तो सफेद कंगारू को देखने के बाद सब हैरान रह गए. बाद में इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया.
पार्क की ओर से बताया कि यह कोई सामान्य लाल कंगारू नहीं है. तकरीबन चार-पांच महीने के बाद इस सफेद कंगारू को मां की थैली से पूरी तरह बाहर निकाला गया है. फिलहाल, उस कंगारू की जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि कंगारू का नाम रोजी रखा गया है. सोशल मीडिया पर संफेद कंगारू को काफी पंसद किया जा रहा है. उसकी तस्वीर को 25 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि दो हजार से ज्यादा शेयर किए जा चुके हैं. वहीं, काफी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किए हैं.