अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक गुरुद्वारे के ग्रंथी पर घर में घुसकर हमला करने की घटना सामने आई है। घृणा अपराध की यह घटना सैन फ्रांसिस्को से 160 किलोमीटर दूर स्थित एक गुरुदारे में घटी है। एक स्थानीय युवक गुरुद्वारे के परिसर में उनके मकान की खिड़की तोड़ कर अंदर घुस आया और उसने पुजारी पर हमला कर दिया।

मोडेस्टो सिटी काउंसिलमैन मणि ग्रेवाल (जो गुरुद्वारा के सदस्य भी हैं) ने इस घटना को घृणा अपराध के रूप में वर्णित किया। उन्होंने एक वीडियो के जरिए कहा ऐसा लग रहा था कि यह कट्टरता और घृणा से उकसाया गया हमला है। उन्होंने स्थानीय अखबार से कहा कि हमने देखा है कि यह कुछ समय से चल रहा है। पिछले कुछ वर्षों में ऐसी घटनाओं में वृद्धि हुई है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि मामले को घृणा से संबंधित अपराध कहना अभी जल्दबाजी होगी। स्थानीय सांसद ने इस घटना की निंदा की है।
अमेरिका में यह हेट क्राइम का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई भारतीय इसके शिकार हो चुके हैं। अमेरिका में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला की हत्या के मामले को तो शायद ही कभी कोई देशवासी भुला पाएगा। श्रीनिवास की हत्या करने वाले पूर्व अमेरिकी नौसेना अधिकारी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। फरवरी 2017 में ओलेथ के एडम पुरिंटोन ने गोली मारकर कुचिभोतला की हत्या कर दी थी और इस हमले में एक अन्य भारतीय नागरिक आलोक मदासानी और कंसास निवासी इयान ग्रिलोट को घायल हो गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal