अमेरिका के अलास्का में भूकंप के झटके महसूस गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। यूएस ज्योग्राफिकल सर्वे के अनुसार अभी तक किसी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। भूकंप का केन्द्र काकटोविक गांव से 64 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम के एक गांव में था। भूकंप के कारण सुनामी संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है। भूकंप के झटके अलास्का से 644 किलोमीटर दक्षिण में भी महसूस किए गए।
बता दें कि इससे पहले 23 जनवरी को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए, जिसके बाद प्रभावित क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.1 दर्ज की गई थी। भूकंप के झटके काफी तेज थे, ऐसे में लोगों में घबराहट और दहशत फैलना लाजिमी था। सुनामी की चेतावनी के बाद समुद्री इलाके से लोग मैदानी भाग की ओर से पलायन करने की तैयारी कर रहे थे।