ब्रिटेन की लिस्ट में भारतीय बिजनेसमैन का दबदबा रहा है. हिंदुजा ग्रुप के मालिक हिंदुजा ब्रदर्स ब्रिटेन में अमीर लोगों की सूची में पहले नंबर पर आ गए हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर भी एक भारतीय रूबेन ब्रदर्स हैं. हिंदुजा ब्रदर्स के पास 2 खरब रुपए से अधिक की संपत्ति है जबकि रूबेन ब्रदर्स के पास 1.70 खरब रुपए की संपत्ति है. यह लिस्ट संडे टाइम्स रिच लिस्ट ने जारी की है.