मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली के सर्किट हाउस में सदी के महानायक और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन से मुलाकात की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक कलाकार के रूप में अमिताभ बच्चन का आदर सम्मान है। उन्होंने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश में आए यह खुशी की बात है।
मुलाकात में अमिताभ बच्चन ने हिमाचल प्रदेश की सुंदरता व लोगों की जमकर तारीफ की। उन्होंने उम्मीद जताई कि ब्रह्मास्त्र फिल्म अच्छी चलेगी। कहा कि फिल्म सिटि को लेकर सरकार ने पॉलिसी बनाई है। दोनों के बीच करीब आधा से पौने घंटे तक मुलाकात हुई है।