इस वक्त के एक बाद एक कई नई वेब सीरीज़ और फ़िल्में ओटीटी की दुनिया में दस्तक दे रही हैं। इस बीच वूट सेलेक्ट भी नई वेब सीरीज़ क्रैकडाउन लेकर आया है। 12 सितंबर को वेब सीरीज़ का टीज़र जारी किया गया। इस टीज़र को कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के शंहशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने लॉन्च किया। अब आप सोच रहे होगें कि इससे उनका क्या कनेक्शन हैं? आइए जानते हैं…
अमिताभ बच्चन ने वेब सीरीज़ का टीज़र अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लॉन्च किया। उन्होंने लिखा- मुझे खुशी है कि मैं अपने दोस्त अपूर्व लाखिया के नए शो क्रैक डाउन को रिवील कर रहा हूं। ऑल दी बेस्ट अप्पू।’ इस ट्वीट में अमिताभ ने बताया कि वह अपूर्व उनके दोस्त हैं, इसलिए उन्होंने इसे शेयर किया है। अपूर्व इससे पहले अमिताभ की फ़िल्म की जंजीर का रीमेक बना चुके हैं। इसमें उन्होंने राम चरण तेजा और प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया था।
वहीं, अगर टीज़र की बात करें, तो क्रैक डाउन एक एक्शन पैक्ड वेब सीरीज़ नज़र आ रही है। शाकिब सलीम स्टारर इस सीरीज़ में एजेंट और सीक्रेट सर्विस और आंतकी हमले की कहानी दिखाई गई है। शाकिब किसी एजेंट की भूमिका में नज़र आए हैं। शाकिब इससे पहले ज़ी-5 की फेमस क्राइम सीरीज़ रंगबाज में शिव प्रकाश शुक्ला का किरदार निभा चुके हैं। वह, रणवीर सिंह स्टारर फ़िल्म 83 का भी हिस्सा हैं।
वेब सीरीज़ में शाकिब सलीम के अलावा श्रिया पिलगांवकर और राजेश तैलंग भी अहम भूमिका में नज़र आ रहे हैं। श्रिया इससे पहले मिर्ज़ापुर के पहले सीज़न में सुर्खियां बटोर चुकी हैं। वहीं, अगर राजेश तैलंग की बात करें, तो वह हाल ही में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ बंदिश बैंडिट्स का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा वह मिर्ज़ापुर और सेलेक्शन डे जैसी सीरीज़ में नज़र आ चुके हैं।