अमिताभ बच्चन और रेखा बॉलीवुड की सुपरहिट ऑन-स्क्रीन जोड़ी रही। दोनों के ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को देख फिल्मी गलियारों में उनके रियल लाइफ अफेयर के भी खूब चर्चे हुए।
अमिताभ बच्चन ने तो कभी भी रेखा के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन एक्ट्रेस ने हमेशा अपने प्यार का इजहार किया। एक बार इंटरव्यू में रेखा ने उस वक्त का किस्सा बताया था जिसके बाद अमिताभ ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था।
यह दौर है 1978 का है, जब अफेयर की अफवाहों के बीच अमिताभ और रेखा प्रकाश मेहरा निर्देशित फिल्म मुकद्दर का सिकंदर में साथ नजर आए। सिनेमाघरों में पहुंचने से पहले फिल्म की एक स्क्रीनिंग हुई, जहां अमिताभ की पत्नी जया बच्चन और उनका परिवार भी शामिल हुआ।
छलक पड़े थे जया बच्चन के आंसू
रेखा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म की स्क्रीनिंग के समय उन्होंने जया बच्चन को रोता हुआ देखा, वो भी उनके और अमिताभ के रोमांटिक सीन को लेकर। स्टारडस्ट मैगजीन के साथ बातचीत में रेखा ने कहा था, “एक बार मैं प्रोजेक्शन रूम से पूरे बच्चन परिवार को देख रही थी, जब वे मुकद्दर का सिंकदर का ट्रायल शो देखने के लिए आए थे। अमिताभ और उनका परिवार जया के ठीक पीछे बैठे थे। वे उन्हें सही से देख नहीं पा रहे थे, जितना मैं। हमारे लव सीन के दौरान मैंने उनकी आंखों में आंसू देखें।”
अमिताभ ने रेखा के साथ काम करने से किया था इनकार
रेखा ने इसी इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया था कि इस सीन के ठीक एक हफ्ते बाद ही उन्हें पता चला था कि अमिताभ बच्चन ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया है। रेखा ने कहा था, “एक हफ्ते के बाद इंडस्ट्री के लोगों ने मझे बताया कि उन्होंने प्रोड्यूसर्स से कह दिया है कि वह मेरे साथ काम नहीं करेंगे।”
कहा जाता है कि जया बच्चन के चलते ही अमिताभ ने रेखा के साथ काम करने से इनकार किया था। हालांकि, 1981 में सिलसिला मूवी में रेखा, अमिताभ और जया ने साथ काम किया था। कहा जाता है कि यह फिल्म इन्हीं तीनों की रियल लाइफ कहानी पर आधारित है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
