मुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन के घर में घुसने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार किया गया है. वह रविवार दोपहर को घर की चारदीवारी फांदकर घुसा था. गिरफ्तार आरोपी बुलेट बनवारीलाल यादव बिहार का रहने वाला है. खुद को गायक बताने वाला बनवारी अमिताभ बच्चन को अपना गाना सुनाना चाहता था. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि यह शख्स पास जाकर उन्हें गाना सुनाना चाहता था.
गौरतलब है कि अमिताभ के मुंबई में दो घर हैं, प्रतीक्षा और जलसा. एक में अभिषेक-ऐश्वर्या रहते हैं और दूसरे में अमिताभ और जया. मुंबई में जगह की कमी है. इसलिए बहुत सारे घरों के दरवाजे सड़क पर खुलते है. ऐसे में प्रशंसक अक्सर उनके गेट के बाहर उन्हें एक नजर देखने के लिए खड़े हो जाते हैं. जब भी अमिताभ घर पर होते हैं तो वह बाहर निकलकर उनका अभिवादन भी करते हैं, लेकिन इस शख्स ने महानायक की सुरक्षा व्यवस्था का ख्याल न करते हुए सीधा अंदर घुसने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal