NEW DELHI: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में मानसून सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संसद का मानसून सत्र इस बार कई मायनों में खास होने वाला है।अभी-अभी: हुआ बड़ा हादसा खाई में गिरी बस, चारो तरफ बिछी लाशे
पीएम मोदी के अनुसार, एक ओर जहां इस सत्र में देश को नया राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति मिलेगा, वहीं GST की सफलता का जश्न भी मनाया जाएगा। पीएम मोदी ने GST को नया नाम देते हुए इसे GOING STRONGER TOGETHER यानि एकसाथ मजबूती से आगे बढ़ने वाला कदम बताया।
पीएम मोदी ने उम्मीद जताई की इस साल मानसून सत्र बिना बाधा के चलेगा। पीएम ने मानसून सत्र की शुरुआत से पहले देश के किसानों का नमन किया। उन्होंने किसानों के लिए मानसून का मौसम अच्छा होने की भी कामना की।
पीएम ने कहा कि इस बार मानसून पूरे देश के लिए खुशियां लेकर आएगा। जहां GST की सफलता से देश को फायदा होगा वहीं, इस सत्र में देश हित से जुड़े कई बिल संसद में लाए जाएंगे।