बॉलीवुड के दबंग खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ हाल ही में चीन में रिलीज हुई है। यहां तक की फिल्म ने पहले ही दिन 14.61 करोड़ की कमाई भी कर ली है। वहीं ऐसी खबरें आ रही हैं कि आयोजकों ने सलमान खान के नेपाल टूर को कैंसिल कर दिया है जिसकी वजह हैरान करने वाली है।
खबरों की मानें सलमान खान के ‘दा बैंग टूर टू नेपाल’ को रद्द कर दिया गया है। जिसकी अहम वजह माओवादी संगठन का नेतृत्व करने वाले बिक्रम चंद बिप्लव की धमकी बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि धमकी की वजह से इस शो को फिलहाल नहीं करने का फैसला लिया गया है। यह फैसला सुरक्षा कारणों और वहां के माहौल को देखते हुए भी लिया गया है।
इस शो में सलमान के साथ बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स जैसे सोनाक्षी सिन्हा, प्रभु देवा,डेजी शाह, मनीष पॉल और मीत ब्रदर्स हिस्सा लेने वाले थे। इस शो का अहम मकसद साल 2015 में आए भूकंप से प्रभावित नेपाल के टूरिज्म को बढ़ावा देना है।
इस शो की जानकारी आयोजकों ने काठमांडू में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 19 जनवरी को दी थी। कहा जा रहा था कि इस आयोजन में करीब 110 नेपाली गायक और डांसर हिस्सा लेने वाले थे। फिलहाल आयोजक जल्द ही इस शो की नई तारीख का ऐलान करेंगे।