दुबई के होटल में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की अचानक हुई मौत के मामले में अब एक और नया मोड़ आ गया है। दुबई पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि भारतीय एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत उनके होटल के कमरे में बाथटब में बेहोश होने के बाद डूबने से हुई है। यह भी खुलासा हुआ है कि मौत होने से पहले श्रीदेवी ने काफी नशा कर रखा था। इस खुलासे के कारण ही उनके शव को भारत वापस लाने में देरी हो रही है। दुबई पुलिस की फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 54 वर्षीय एक्ट्रेस की मौत अपने होटल के बाथरूम में अचानक चक्कर आने के बाद बाथटब में गिरने से डूबकर हुई थी।
श्रीदेवी की मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि उनके खून में शराब के अवशेष भी मिले हैं। साथ ही मीडिया की कुछ खबरों में दावा किया जा रहा है कि खून में शराब के अवशेषों की मात्रा ऊंचे स्तर पर पाई गई है। फॉरेंसिक रिपोर्ट की तस्वीर को साझा करते हुए गल्फ न्यूज ने कहा है कि श्रीदेवी के खून में शराब के अवशेष पाए गए हैं। साथ ही रिपोर्ट में उनका संतुलन खोने, बाथटब में गिरने और डूबने की बात भी कही गई है। सिर्फ इतना ही नहीं सूत्रों की मानें तो वह शादी समारोह के बाद से तनाव से गुजर रही थीं। तो फिर क्या ज्यादा तनाव होने से ही वह परेशान थीं और उन्होंने नशा कर रखा था। शराब के साथ स्ट्रेस होने के कारण ही वह बाथटब में डूब गई थीं।
खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक उनके शव को जल्द ही अल मुहैसना संलेपन केंद्र भेजा जाएगा और उसके बाद मुंबई के लिए रवाना किया जाएगा। दुबई पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया गया कि दुबई पुलिस ने मामला ‘दुबई लोक अभियोजक’ यानि की दुबई के सरकारी वकील के हवाले कर दिया है, जो इस तरह के मामलों में अपनाई जाने वाली नियमित कानूनी प्रक्रिया पूरी करेगा।
दुबई सरकार के मीडिया अधिकारी ने ट्विटर पर लिखा- ‘पोस्टमार्टम विश्लेषण होने के बाद दुबई पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि भारतीय एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत उनके होटल के कमरे में बाथटब में बेहोश होने के बाद डूबने से हुई है। पुलिस घटना की कड़ी को जोड़ने का प्रयास कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि असल में क्या हुआ था। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे शव को वापस भेजने और अंतिम संस्कार में देरी हो सकती है।