वैलेंटाइन डे के मौके पर कृति सेनन ने प्यार और शादी के बारे में खुलकर बात की। कृति ने बताया कि उन्हें शादी में विश्वास है, यह एक खूबसूरत चीज है, लेकिन उन्हें अरेंज मैरिज का लॉजिक समझ नहीं आता। शादी करने के लिए प्यार करना जरूरी है। आइए जानते है कृति ने और क्या कहा ?
कृति ने कहा, ‘किसी से शादी करने के लिए मुझे उस इंसान से प्यार होना जरूरी है। आखिर यह पूरी जिंदगी का सवाल होता है। एक परिवार का होना, उसे बनाना एक खूबसूरत अहसास है। जिंदगी भर किसी एक के साथ रहना सुंदर अनुभव होता है। ‘
बता दें कि कृति सेनन फिल्म अर्जुन पटियाला में एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ लीड रोल में जल्द ही नजर आएंगी। डायरेक्टर दिनेश विजान इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। कृति सेनन फिल्म की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ पहुंच चुकी हैं। कल उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।
अर्जुन पटियाला कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कृति एक पत्रकार की भूमिका करेंगी। दिलजीत इस फिल्म में छोटे शहर के एक लड़के के रोल में हैं। दोनों फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग आज से शुरू होगी।बता दें कि कृति और दिलजीत पहली बार साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म 13 सितंबर 2018 को रिलीज होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal