टीम इंडिया के कप्तान मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज़ में व्यस्थ हैं. लेकिन इस बिज़ी शेड्यूल से समय निकालकर भी उन्होंने पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को एक खास मौके पर बधाई संदेश भेज दिया.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार के लिए एक वीडियो संदेश भेजा. दरअसल अलीम डार रेस्तरां बिज़नेस में उतर गए हैं. जिसकी शुरूआत पर विराट ने कहा, ‘मैं दुआ करता हूं कि आपका रेस्तरां भी उतना ही सफल रहे जितना आप बतौर अंपायर सफल रहे.’
जिम में पसीना बहाते हुए कोहली ने इस मौके पर कहा, ‘हैलो अलीम भाई, मैंने सुना है कि आपने नया रेस्तरां खोला है और मैं आपको रेस्तरां खोलने के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं. मैं दुआ करता हूं कि जैसे आपने अंपायरिंग की फील्ड में इतना नाम कमाया है, आपका रेस्तरां आगे बढ़े और उतना ही नाम कमाए.
अलीम डार इस रेस्तरां के जरिए बहरे बच्चों की भी मदद करना चाहते हैं जिस पर विराट ने कहा, ‘मैंने ये भी सुना है कि आप इस रेस्तरां के जरिए बहरे बच्चों के लिए स्कूल बनाना चाहते हैं. उसकी जितनी फंडिंग है वो इस रेस्तरां की कमाई के जरिए होगी, मैं आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप इससे जो हासिल करना चाहते हैं, वो जरूर हो. मैं सब लोगों को बोलूंगा कि एक बार जरूर इनके रेस्तरां जाएं और फूड टेस्ट करके देखें.’
भारतीय टीम कप्तान कोहली की अगुवाई में इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. जहां पर टेस्ट सीरीज़ में भारत 2-1 से हारा लेकिन वनडे में उसने 2-0 की बढ़त बना ली है. 6 मैचों की वनडे सीरीज़ का तीसरा मुकाबला आज न्यूलैंड्स में खेला जाना है.