कॉन्फ्रेंस में माओवादी हिंसा से प्रभावित जिलों में आत्मसमपर्ण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकारों के अधिकारियों के जरिए ट्रेनिंग पूरी होने के प्रमाण पत्र भी सौंपे जाएंगे। कौशल विकास मंत्रालय के सहयोग से छत्तीसगढ़, झारखंड समेत 9 राज्यों में आत्मसमपर्ण करने वाले नक्सलियों की मुख्यधारा में वापसी के लिए कई ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सरकार की योजना के मुताबिक माओवादी हिंसा से प्रभावित 47 जिलों में 47 आईटीआई और 64 कौशल विकास केन्द्र खोले जाने हैं। अकेले छत्तीसगढ़ में ही 9 आईटीआई के साथ 14 कौशल विकास केन्द्र खोले जा चुके हैं।
एक दिवसीय स्टेट मिनिस्टर्स कॉन्फ्रेंस में कौशल विकास मंत्रालय एनएबीएच (नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स) के सहयोग से बनाए नए नियमों से भी पर्दा उठाएगा। इसके साथ ही इस दौरान कौशल विकास मंत्रालय आईटीआई में नए कोर्सेज की शुरुआत के लिए नए समझौतों का भी आदान प्रदान करेगा।
क्या है अप्रेंटिस
अप्रेंटिस का अर्थ होता है प्रशिक्षु। 1961 में भारत में प्रशिक्षु अधिनियम बनाया गया था। अप्रेंटिसशिप एक प्रकार की ट्रेनिंग प्रक्रिया होती है, उम्मीदवार उद्यौगिक पर्यवेक्षण के तहत ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण (ओजेटी) और कक्षा संबंधित निर्देश दोनों का ज्ञान प्राप्त करता है। अप्रेंटिसशिप 1 या 1.5 साल की कुशलता और योग्यता की ट्रेनिंग होती है, इसमें प्रशिक्षु को कुछ रूपये भी दिए जाते हैं। आईटीआई के उम्मीदवार सबसे ज्यादा अप्रेंटिस जॉब चुनते हैं। हर साल रेलवे, ONGC, आईओसीएल, आर्डिनेंस, PSU जैसे HAL, BEL आदि में आईटीआई फिटर, आईटीआई वेल्डर, इलेक्ट्रिशन, आदि के लिए अप्रेंटिस भर्ती निकलती रहती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal