देश का विदेशी पूंजी भंडार 26 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 95.91 करोड़ डॉलर बढ़कर 414.78 अरब डॉलर हो गया, जो 26,430.8 अरब रुपये के समतुल्य है .यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक ने दी.
उल्लेखनीय है कि आरबीआई की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े कहते हैं कि विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार 93.46 करोड़ डॉलर बढ़कर 390.76 अरब डॉलर हो गया, जो 24,896.3 अरब रुपये के बराबर है.विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है,और इस पर पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों के उतार-चढ़ाव का सीधा प्रभाव पड़ता है.
आपको जानकारी दे दें कि आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.42 अरब डॉलर रहा, जो 1,305.5 अरब रुपये के बराबर है.इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 38 लाख डॉलर बढ़कर 1.53 अरब डॉलर हो गया, जो 97.6 अरब रुपये के बराबर है.जबकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.41 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.06 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 131.4 अरब रुपये के बराबर है. यह आंकड़े देश की सुधरती अर्थव्यवस्था के संकेत हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal