ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 टेस्ट मैच खेलने वाले पूर्व तेज गेंदबाज डग बोलिंगर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर पूर्ण विराम लगाने की घोषणा कर दी हैं. 36 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज ने आज क्रिकर्ट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया हैं. डग बोलिंगर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिक्रेट करियर के दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से 12 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उनका औसत 25.9 का रहा हैं. टेस्ट में उनका शानदार प्रदर्शन 28 रन पर पांच विकेट रहा है. उन्होंने 12 टेस्ट मैच के दौरान वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो बार पांच विकेट हासिल किये हैं. उन्होंने गेंदबाजी करते हुए कुल 50 विकेट अपने नाम किये हैं. एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 62 विकेट चटकाए हैं. जहां उनका औसत 23.9 का रहा हैं. बोलिंगर ने कुल 39 वनडे मुकाबले खेले हैं. वहीं, वे कुल 9 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भी कंगारू टीम का हिस्स्सा रहे हैं. इसके अलावा वे न्यू साउथ वेल्स के लिए 124 प्रथम श्रेणी मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम रिकॉर्ड 411 विकेट दर्ज हैं. इस तेज गेंबाज ने अपने क्रिकेट करियर का अखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2010 में खेला था.
बोलिंगर ने अपना आख़िरी वनडे मुकाबला साल 2011 में खेला था. बोलिंगर अखिरी बार क्रिकेट की पिच पर बिग बैश टी-20 लीग (2017-18) में खेलते हुए नजर आये थे. बोलिंगर ने सन्यास लेने पर कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना एक बड़ी उपलब्धि है. मैंने जो कुछ भी हासिल किया उससे मैं बेहद खुश और गर्व महसूस कर रहे हूँ.’