अगर आप भी पेट्रोल पंप पर लगने वाली लंबी लाइन से परेशान हैं. गाड़ी में तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पंपो पर लंबे समय तक लाइन में लगना पड़ता है तो आपकी परेशानी जल्द खत्म होने वाली है. गैस सिलेंडर की तरह अब पेट्रोल-डीजल भी घर बैठे मिलेगा. इंडियन ऑयल कॉर्प ने पुणे से इस सेवा की शुरुआत की है. हालांकि कंपनी ने पहले डीजल की होम डिलीवरी शुरू की है. बाद में पेट्रोल की भी होम डिलीवरी शुरू की जाएगी. इस सेवा को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है. सफलता मिलने के बाद इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा.
आईओसी के चेयरमैन संजीव सिंह ने बताया कि कंपनी ने डीजल की होम डिलिवरी सर्विस की शुरुआत पुणे से की है. कंपनी का लक्ष्य जल्द इसे पूरे देश में लागू करना है. कंपनी ने इसके लिए डीजल भरने वाली मशीन को एक ट्रक में लगाया है. यह मशीन उसी तरह की है, जैसी पेट्रोल पंपों पर लगी होती है. ट्रक में एक टंकी भी लगी हुई है. इसके जरिए ही शहर में लोगों को डीजल की होम डिलिवरी की जाएगी.
पेट्रोल की भी होम डिलिवरी शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है. अन्य कंपनियां हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (HPCL) और भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (BPCL) को भी होम डिलिवरी के लिए पैसों की मंजूरी मिली है. ये कंपनियां देश के अन्य हिस्सों में पायलट प्रोजेक्ट चलाएंगी
IOC के चेयरमैन संजीव सिंह का कहना है कि पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पेसो) से मंजूरी मिलने के बाद इस तरह की सेवा शुरू करने वाली IOC पहली कंपनी है. फिलहाल, ये प्रायोगिक आधार पर शुरू किया गया है. तीन महीने की परीक्षण अवधि में प्राप्त होने वाले अनुभव के आधार पर इसे अन्य शहरों में शुरू किया जाएगा.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने हाल ही में कुछ दिन पहले ही इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी थी. IOC के मुताबिक, मोबाइल डिस्पेंसर अपनेे आप में पहली ऐसी मशीन होगी जो डीजल को घर तक पहुंचाएगी. ग्राहकों की समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया है
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पिछले साल सितंबर में इस बात का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि आईटी और टेलीकॉम की तरह पेट्रोलियम सेक्टर में भी तकनीक का इस्तेमाल होगा. जल्द ही पेट्रोल-डीजल की होम डिलिवरी शुरू की जाएगी.