NEW DELHI: अमृतसर में चल रहे हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में पीएम मोदी ने अफगानिस्तान और भारत के रिश्तों पर बड़ा बयान दिया।
मोदी ने कहा कि भारत हमेशा से ही अफगानिस्तान का दोस्त रहा है। दोनों देश एक दूसरे के लिए महत्वपूर्ण हैं। पीएम ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच काफी नजदीकी है। हम हमेशा अफगानिस्तान की मदद करते रहेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रविवार को यहां हॉर्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय मुलाकात की। गऩी सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार देर शाम यहां पहुंचे थे। दोनों नेता 11 बजे सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे जिसमें 14 सदस्य देश, 17 समर्थक देश और करीब नौ अंतर्राष्ट्रीय संगठन भाग ले रहे हैं।
अफगानिस्तान की शांति सुरक्षा और समृद्धि की थीम पर आधारित इस सम्मेलन में आतंकवाद, क्षेत्रीय संपर्क खासकर चाबहार परियोजना और निवेश प्रमुख विषय होंगे। मोदी और गऩी की बैठक में आतंकवाद से मुकाबले, अफगानिस्तान में शांति एवं सुरक्षा में सहयोग, क्षेत्रीय संपर्क, माल परिवहन को लेकर आपसी सहयोग बढ़ाने के बारे में चर्चा हुई।
आतंकवाद से मुकाबले के लिए बहुआयामी रणनीति को अमल में लाने के उपायों तथा सैन्य एवं पुलिस बलों की क्षमता निर्माण पर भी बात की गई। पाकिस्तान सरकार द्वारा वाघा सीमा चौकी से अफगानिस्तान को माल परिवहन का रास्ता नहीं दिये जाने के मद्देनकार दोनों देश हवाई माल परिवहन के एक समझौते पर विचार विमर्श कर रहे हैं।
दोनों नेताओं ने इस संबंध में भी बातचीत की। पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह और चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के दायरे को बढ़ा कर इसमें अन्य देशों को शामिल करने की रणनीति के जवाब में ईरान-अफगानिस्तान-भारत के चाबहार बंदरगाह परियोजना का भी विस्तार करके व्यापक रूप देने पर बात की गई। जल्द ही चाबहार बंदरगाह परियोजना को लेकर एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें इस बारे में फैसले लिए जाएंगे।