अभिनेत्री अमृता राव के घर किलकारियां गूंजी हैं। अभिनेत्री ने एक बेटे को जन्म दिया है। मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं। अमृता और उनके पति आरजे अनमोल के प्रवक्ता की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है।

प्रवक्ता ने बताया है कि अमृता राव ने रविवार की सुबह ही बेटे को जन्म दिया था। नए मेहमान के आने से घर में हर कोई खुश हैं। आरजे अनमोल पिता बनकर फूले नहीं समा रहे हैं। अमृता के मां बनने की खबर अब फैंस को मिल चुकी है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।
अमृता राव ने गर्भवती होने की बात को लंबे समय तक छिपाए रखा था। नौवे महीने में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। अमृता ने इस बात को छिपाने के लिए अपने फैंस से माफी भी मांगी थी।
उन्होंने लिखा था, ‘मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं इस अच्छी खबर को अपने दोस्तों और प्रशंसकों के साथ साझा कर रही हूं। साथ ही मैं सभी लोगों से माफी मांगना चाहती हूं क्योंकि यह खबर मेरी वजह से उन लोगों के पास अब तक नहीं पहुंच सकी। लेकिन, यह खबर बिल्कुल सही है कि यह बच्चा बहुत ही जल्दी इस दुनिया में आने वाला है।’
बता दें कि 15 मई 2016 को अमृता और अनमोल ने गुपचुप तरीके से शादी की थी जिसमें घरवाले और कुछ दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी से पहले अमृता और अनमोल ने सात साल तक एक दूसरे को डेट किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal