Mumbai: Bollywood के दिग्गज Actor दिलीप कुमार (92) का Mumbai एक अस्पताल में किडनी का इलाज चल रहा है। Actor के एक पारिवारिक मित्र ने यह जानकारी दी।बड़ा खुलासा: दुनिया के 10 खौफ़नाक आदमखोरों द्वारा मानव मांस पर दिए गए बयान, और फिर…
दिलीप कुमार की आत्मकथा की लेखक उदय तारा नायर ने आईएएनएस से कहा, “Actor को किडनी की समस्या है और चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं।” नायर ने कहा कि दिलीप कुमार यहां लीलावती अस्पताल में वेन्टीलेटर पर नहीं हैं। उन्होंने बताया, “मैंने उनके भतीजे और दिलीप कुमार की पत्नी सायरा से बात की है। उन्होंने बताया कि Actor में क्रिएटिटिन का स्तर बहुत ऊंचा है और उन्हें नसों के द्वारा दवा दी जा रही है।”
कविता कृष्णन ने पीएम मोदी को कहा नपुंसक, और कहा मर्द है तो हमसे करे…
नायर ने कहा, “उन्हें उम्र संबंधी कारण के चलते आईसीयू में रखा गया है। उनके हृदय की भी निगरानी की जा रही है।” नायर ने बताया कि वह गुरुवार को यहां बांद्रा पश्चिम में स्थित अस्पताल में बीमार Actor को देखने गई थीं। नायर ने कहा, “वह देखने में ठीक लग रहे हैं।”
दिलीप कुमार को बुधवार शाम पानी की कमी और पेशाब के रास्ते में संक्रमण की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को अस्पताल के सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि दिलीप कुमार वेन्टीलेटर पर नहीं हैं और उनकी हालत स्थिर है।
दिलीप कुमार 1998 में रिलीज हुई ‘किला’ में आखिरी बार बड़े पर्दे पर दिखाई दिए थे। उन्हें 1994 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। ‘देवदास’, ‘मुगल-ए-आजम और ‘कर्मा’ जैसी फिल्मों में अपने बेमिसाल अभिनय के लिए लोकप्रिय यूसुफ खान (दिलीप कुमार) ने 1966 में अपनी उम्र से 20 वर्ष छोटी सायरा बानो से शादी की थी।