मोबाईल कंपनी एयरटेल के फोर जी विज्ञापन में दिखने वाली ”4G गर्ल” के नाम से मशहूर लड़की जिस पर काफी जोक भी बनाये जा रहे हैं क्या आप जानते हैं कौन है वह ?

जीहां इस ”4G गर्ल” का नाम है शशा छेत्री ! इस 19 साल की युवती के कई और पिक भी नेट पर मिल जायेंगे जिन्हे आप पहचान नहीं पाएंगे ! इस विज्ञापन गर्ल शशा को सपने में भी यह उम्मीद नहीं थी कि यह विज्ञापन कुछ ही दिनों में उसे पूरे भारत में मशहूर बना देगा। मॉडलिंग की शौकीन शशा ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की ही थी और उसे मॉडलिंग का शौक लगा तो उसने अपने प्रोफाइल और फोटो को कुछ विज्ञापन एजेंसियों की साइट पर अपलोड कर दिया।
संयोग ही था कि एयरटेल के 4G के विज्ञापन के लिए विज्ञापन एजेंसी के लिए एकदम नए चेहरों की तलाश थी। कंपनी को शशा के फोटो प्रोफाइल पसंद आए, उन्होंने उसे मुंबई बुलाया और देखते ही देखते यह विज्ञापन सुपरहिट हो गया।
शशा ने इसके पहले अमेजोन के एक विज्ञापन में भी काम किया है, लेकिन उसमें उसकी भूमिका बहुत मामूली थी। एयरटेल के विज्ञापन के लिए शशा को अपने बाल छोटे कराने पड़े और संवाद अदायगी का स्टाइल भी बदलना पड़ा।
देहरादून और भोपाल में रह चुकी शशा अब मुंबई में फिल्मों में आने के लिए संघर्र्षरत है। सोशल मीडिया पर भी वह काफी सक्रिय है। ट्विटर पर शशा रिक्शारानी के नाम से मौजूद है। संगीत में भी उसकी रूचि है और एक फिल्म में वह कुछ पलों के लिए संगीतकार के रूप में भी आ चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal