बिजली बिल जमा करने के लिए अब घंटाे कतार में लगने से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी। क्याेंकि बिजली कंपनी आनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू करने वाली है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी एक अप्रैल से अपने कैश काउंटर बंद करने जा रही है। इसके बाद आनलाइन भुगतान की सुविधा शहरवासियाें काे उपलब्ध कराई जाएगी।
कैश काउंटर के विकल्प के तौर पर वर्तमान में चल रहे एमपी आनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, एटीपी मशीन, कंपनी के पोर्टल (नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड, यूपीआइ, ईसीएस, ईबीपीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड, वॉलेट, पेटीएम, गूगल पे, फोन पे आदि) एवं उपाय मोबाइल एप विकल्पों द्वारा बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इसके अलावा चिन्हित स्थानों पर चयनित एजेंसियों को आनलाइन भुगतान के लिए अधिकृत किया जाएगा। आनलाइन भुगतान पर कंपनी पांच से 20 रुपये तक की छूट भी देगी।