दैनिक जीवन में हम सभी व्हॉट्सएप (whatsapp) का इस्तेमाल करते हैं. दिन में कई मैसेज भेजते या रिसीव करते हैं. इनमे से कुछ मेसेज ऐसे होते हैं जो काम के होते हैं लेकिन गलती से डिलीट हो जाते हैं जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार आपको कोई मैसेज भेजता है लेकिन जल्द ही इसे डिलीट कर देता है. आप उसे जानने के लिए उत्सुक हो जाते हैं. तो आइए जानते हैं कि
व्हाट्सएप से डिलीट किए गए मैसेज को आप आसानी से कैसे पढ़ें.
दरअसल, डिलीट किए हुए मैसेज एंड्रॉयड सिस्टम के नोटिफिकेशन रजिस्टर में स्टोर रहते हैं. अगर आप इन्हें फिर से पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से ‘नोटिफिकेशन हिस्ट्री’ नाम का एप इंस्टॉल करना होगा. अब आपको इस एप में व्हाट्सएप में आए मैसेज को पढ़ने की अनुमति देनी होगी. फोटो और मीडिया की एक्सेस देनी होगी. इसके बाद नोटिफिकेशन हिस्ट्री सेटिंग्स से व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को अनुमति देनी होगी.
इस एप की मदद से आप डिलीट मैसेज पढ़ सकते हैं. इसमें केवल व्हॉट्सएप ही नहीं ब्लकि फोन पर आने वाले हैंगआउट, SMS और दूसरे नोटिफिकेशन्स को देखा जा सकता है. हालांकि, इसमें कुछ शर्तें भी शामिल हैं. जैसे कि फोन को रीस्टार्ट कर देने पर यूजर व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज को नहीं पढ़ सकेंगे. 100 कैरेक्टर के बाद के मैसेज को आप रिकवर नहीं कर सकते. यह ट्रिक सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस के लिए है.
इस एप से पढ़ सकते हैं डिलीट मैसेज:
1. गूगल प्ले स्टोर में जाकर Notisave सर्च करें. Notisave ऐसा ऐप है जो आपकी सभी नोटिफिकेशन को रिकॉर्ड करता है.
2. Notisave इंस्टॉल कर ओपन करें.
3. फिर यह एप आपसे नोटिफिकेशन एक्सेस देने की अनुमति मांगेगा. फोटो और मीडिया की एक्सेस देनी होगी.
4. आपके सामने कई एप के नोटिफिकेशन सामने आएंगे. आप उसमें से केवल व्हॉट्सएप चुन लें.
5. इसके बाद आपसे शो ऑन स्टेटस बार में व्हॉट्सएप सेलेक्ट कर लें.
6. इसके बाद सेटिंग्स में एप्लिकेशन एज डेट को ऑन कर लें. अब आपको डिलीट किए हुए मैसेज दिखाई देने लगेंगे.