नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने अब अटल पेंशन योजना का फायदा लेने और केरोसीन की खरीद पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। यानी अब इन दोनों ही योजनाओं का फायदा लेने के लिए आपको आधार नंबर देना होगा। गौरतलब है कि इससे पहले तमाम सरकारी योजनाओं के लिए आधार कार्ड को पहले ही अनिवार्य किया जा चुका है।
सरकार ने तय की तारीख:
केरोसिन सब्सिडी के लिए आपको 30 सितंबर तक और अटल पेंशन योजना के लिए 15 जून तक अपना आधार नंबर देना होगा। अगर किसी सूरत में आपका आधार कार्ड नहीं बना है तो उसके बनने तक राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो के साथ किसान पासबुक, मनरेगा के अंतर्गत दिया गया जॉब कार्ड, वोटर आईडी जैसे दस्तावेज से काम चलाया जा सकता है। इसके साथ ही राशन कार्ड और सब्सिडी वाले बैंक अकाउंट को भी आधार कार्ड से लिंक करने का फैसला लिया गया है।
तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) की शुरुआत की गई है, जिसमें सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में जाएगी। इसके माध्यम से नॉन सब्सिडाइज्ड रेट पर केरोसिन की खरीद की जा सकती है। इन दो योजनाओं के लिए आधार को अनिवार्य किए जाने से सब्सिडी के लीकेज को रोका जा सकेगा और साथ ही सुनिश्चित किया जा सकेगा कि लाभार्थियों को उनका फायदा मिल रहा है।